अमेठी। मंगलवार को एसपी अमेठी दिनेश सिंह ने कोतवाली मुसाफिरखाना का आकस्मिक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होनें कार्यालय के अपराध रजिस्टर, मालखाना, भोजनालय, कार्यालय व्यवस्था, आवास, बैरक, महिला हेल्प डेस्क और शिकायत रजिस्टर की जांच पड़ताल की।
एसपी ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दृष्टिगत संक्रमण से बचाव व स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु मास्क लगाने, सेनेटाइजार का प्रयोग व कोविड गाइडलाइन के पालन हेतु आवश्यक आदेश-निर्देश दिए।आकस्मिक निरीक्षण के दौरान एसपी ने कोतवाली में उपस्थित पुलिसकर्मियों से अभिलेखों के संबंध में भी पूछताछ करते हुए उनके रखरखाव हेतु उचित दिशा निर्देश दिए।इस दौरान प्रभारी निरीक्षक मुसाफिरखाना परशुराम ओझा समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-राम मिश्रा