दिग्गज ऑटो कंपनी Tata Motors भारत में अपनी नई कार Tiago NRG लॉन्च करने जा रही है. कंपनी के मुताबिक ये कार भारतीय बाजार में चार अगस्त को दस्तक देगी. लॉन्च से पहले कंपनी ने इसका टीजर भी जारी कर दिया है.
Tata Tiago NRG फेसलिफ्ट के पावर की बात करें इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 84 bhp की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट का भी ऑप्शन दे सकती है.
अब एक बार फिर ये कार एक बार बाजार में पेश की जा रही है. इस कार में कंपनी डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे कई सेफ्टी फीचर्स दिए हैं. आइए जानते हैं कार के दूसरे फीचर्स के बारे में.
Tata Tiago NRG में कंपनी ने नया फ्रंट लुक दिया गया है. इसमें 14-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. इसमें किनारों पर ब्लैक क्लैडिंग दी जा सकती है.कंपनी इसमें नए टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हरमन साउंड सिस्टम के साथ और भी कई हाइटेक फीचर्स देगी.
अगर सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो टाटा की इस कार में डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिया जाएगा.