भारतीय तेज गेंदबाज और पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर नया कीर्तिमान रच दिया है। पर्थ टेस्ट मैच में दूसरे दिन बुमराह ने एलेक्स कैरी का शिकार करने के साथ ही दिग्गज गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया है। पर्थ टेस्ट में पहले दिन भारतीय टीम पहली पारी में 150 रनों पर ढेर हो गई थी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट खोकर 67 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए थे।
पहले ही दिन बुमराह ने 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई खेमे में सनसनी मचा दी थी। अब दूसरे दिन का खेल शुरू होने के तुरंत बाद ही जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है। बुमराह ने पहले ही टेस्ट मैच में 5 विकेट लेकर तहलका मचा दिया है। टेस्ट क्रिकेट में ये उनका 11वां 5 विकेट हॉल है। यही नहीं, ऑस्ट्रेलिया के घर में उन्होंने दूसरी बार टेस्ट मैच की एक पारी में आधी टीम को आउट करने का बड़ा कारनामा किया है। इससे पहले बुमराह ने दिसंबर 2018 में मेलबर्न टेस्ट मैच की एक पारी में 6 विकेट चटकाने का कमाल किया था।
इस 5 विकेट हॉल की बदौलत बुमराह ने अब कपिल देव के महान कीर्तिमान की बराबरी कर ली है। बुमराह अब SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने के मामलें में कपिल देव के बराबर पहुंच गए हैं। दोनों गेंदबाजों के नाम SENA देशों में 7-7 5 विकेट हॉल हैं।
थल सेना अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी को नेपाल की सेना ने अपना जनरल क्यों बनाया? जानिए वजह
SENA देशों में सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
-
- 7 बार – जसप्रीत बुमराह (51 पारी)*
-
- 7 बार – कपिल देव (62 पारी
बुमराह ने टेस्ट में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने के मामलें में इशांत शर्मा और जहीर खान की भी बराबरी कर ली है। तीनों गेंदबाजों ने टेस्ट में 11-11 बार टेस्ट मैच की एक पारी में 5 विकेट लेने का बड़ा कारनामा किया है। अब बुमराह की दूसरी पारी में भी नजर 5 विकेट लेने की होगी। ऐसा करते ही वह इशांत और जहीर खान को पीछे छोड़ देंगे।