Breaking News

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोना और चांदी हुआ सस्ता, यहाँ जानिए 14 कैरेट गोल्ड का रेट

 सप्ताह के पहले दिन सोना और चांदी की कीमत पर दबाव देखा जा रहा है। सुबह के 11.50 बजे डोमेस्टिक मार्केट में MCX पर अगस्त डिलिवरी वाला सोना 86 रुपए की गिरावट के साथ 50558 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 50,803 रुपये पर खुला और इसमें 13 रुपये की गिरावट देखने को मिली।

अक्टूबर डिलिवरी वाला सोना 85 रुपए की गिरावट के साथ 50794 रुपए के स्तर पर और दिसंबर डिलिवरी वाला सोना 85 रुपए की गिरावट के साथ 50987 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने पर आज दबाव है। इस समय यह 5 डॉलर की गिरावट के साथ 1722 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 50,600 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 46,536 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 38,102 रुपये पर पहुंच गया। 14 कैरेट गोल्ड का रेट 29,720 रुपये रहा। IBJA पर आज का रेट

मेटल 25 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 22 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 50803 50816 -13
Gold 995 (23 कैरेट) 50600 50613 -13
Gold 916 (22 कैरेट) 46536 46547 -11
Gold 750 (18 कैरेट) 38102 38112 -10
Gold 585 ( 14 कैरेट) 29720 29727 -7
Silver 999 54402 Rs/Kg 55009 Rs/Kg -607 Rs/Kg

चांदी का रेट सर्राफा बाजार में एक किलोग्राम चांदी का रेट 54,402 रुपये रहा। चांदी का बीते शुक्रवार दाम 55,009 रुपये पर बंद हुआ। आज इसमें 607 रुपये की गिरावट आई।

About News Room lko

Check Also

‘अंबानी-अदाणी से कितना माल उठाया ‘शहजादे’ घोषित करें’, पीएम ने पूछा- रातों-रात गाली देना क्यों बंद किया?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को आरोप लगाया कि पिछले पांच सालों से सुबह उठते ...