Breaking News

सीबीआई, चिकित्सक के परिवार और दोषी का पक्ष सुनेगी कलकत्ता हाईकोर्ट; राज्य सरकार ने लगाई है अर्जी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में प्रशिक्षु महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या मामले में आरोपी संजय रॉय को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। राज्य सरकार सियालदह कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ कलकत्ता हाईकोर्ट का रुख किया। महाधिवक्ता किशोर दत्ता ने संजय रॉय के लिए मौत की सजा की मांग करते हुए न्यायमूर्ति देबांगशु बसाक की खंडपीठ में याचिका दायर की थी।

अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देगी भाजपा, पार्टी अध्यक्ष मोयोंग का एलान

कलकत्ता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार को अपील दायर करने की अनुमति दे दी है। बुधवार को हाईकोर्ट ने बताया कि वे निचली अदालत द्वारा दी गई सजा की अपर्याप्तता का दावा करने वाली पश्चिम बंगाल सरकार की अपील पर निर्णय लेने से पहले सीबीआई, पीड़ित परिवार और दोषी को सुनेगी। अदालत ने कहा कि इस मामले पर सोमवार को सुनवाई होगी। बता दें कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भी स्वतः संज्ञान लिया था और मामले की सुनवाई 29 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी।

सीबीआई, चिकित्सक के परिवार और दोषी का पक्ष सुनेगी कलकत्ता हाईकोर्ट; राज्य सरकार ने लगाई है अर्जी

सीबीआई ने मामले में अपील दायर करने के राज्य के अधिकार का विरोध किया। उन्होंने दावा किया कि वह एक अभियोजन एजेंसी थी उसे सजा की अपर्याप्तता के आधार पर अपील करने का अधिकार था। जस्टिस देबांगशु बसाक की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि राज्य सरकार की अपील स्वीकार करने पर निर्णय लेने से पहले वे वकीलों के माध्यम से सीबीआई, पीड़ित परिवार और दोषी को पहले सुनेंगे।

सीबीआई करेगी हाईकोर्ट में याचिका दायर

आरजी कर मामले के मुख्य आरोपी संजय रॉय के लिए मौत की सजा की मांग को लेकर सीबीआई कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका दायर करेगी। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीबीआई शुक्रवार तक सियालदह कोर्ट के फैसले के खिलाफ मृत्युदंड के पक्ष में विस्तृत दलीलों के साथ अपील दायर कर सकती है। संजय रॉय के लिए मौत की सजा की मांग करने वाली एजेंसी की याचिका को ट्रायल कोर्ट ने खारिज कर दिया था। यहां अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश अनिर्बान दास ने बताया कि अपराध दुर्लभतम श्रेणी में नहीं आता है।

क्या है पूरा मामला?

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ दरिंदगी की घटना नौ अगस्त की है। मृतक मेडिकल कॉलेज में चेस्ट मेडिसिन विभाग की स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की छात्रा और प्रशिक्षु डॉक्टर थीं। आठ अगस्त को अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद रात के 12 बजे उसने अपने दोस्तों के साथ डिनर किया। इसके बाद से महिला डॉक्टर का कोई पता नहीं चला। घटना के दूसरे दिन सुबह उस वक्त मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया जब चौथी मंजिल के सेमिनार हॉल से अर्ध नग्न अवस्था में डॉक्टर का शव बरामद हुआ।

About News Desk (P)

Check Also

पीएनबी ने “कौन बनेगा करोड़पति -ज्ञान का रजत महोत्सव” के आधिकारिक बैंकिंग पार्टनर के रूप में सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के साथ साझेदारी की

देश के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने सबसे चर्चित और ...