Breaking News

सरल केयर की मुहिम : टैटू के मोहपाश में महिलाएं

लखनऊ। सरल केयर फाउंडेशन की ऑन लाइन एक्टिविटी “मेरा टैटू मेरी शान” के तहत आज प्रतिभगियों ने अपने टैटू के साथ फोटो पोस्ट की। सबसे अच्छी बात यह कि जब जिन लोगो के पास टैटू नही थे उन्होंने शौकिया टैटू बनाये।” महिलाओं की रुचि देख कर साफ हो रहा था कि गोदना से लेकर टैटू तक जो भी बदलाव हुआ हो पर महिलाएं टैटू को दीवानी है।

ऑन लाइन एक्टिविटी की जरूरत : सरल केयर फाउंडेशन की प्रेसिडेंट रीता सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 21 दिन के लॉक डाउन की घोषणा करके लोगो को अपने घरों में सुरक्षित अपने घरों में सुरक्षित रहने के लिए कहा। जिससे लोग किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में ना आ सके। घर मे रहते हुये लोग तनावग्रस्त ना रहे उनका समय आराम से काटता रहे इसके लिए सरल केयर फाउंडेशन “हर दिन एक नई एक्टिविटी” की शुरुआत की।

फोटो विद टैटू में हिस्सा लेने वालों में डॉक्टर श्वेता सिंह, ललिता प्रदीप, डॉक्टर हिमांगी दुबे, डॉक्टर मृणालिनी शाही,आरती सिंह, सुधा वाजपेयी, बीना वर्मा, सुराभी शर्मा, सुनीता राय, रितु गौर, सुरभि तिवारी, संगीता रास्तोगी, रुद्र सिंह, ऋचा अमित, रुचि खान, रीना त्रिपाठी, प्रथमेश दीक्षित, रुचि रस्तोगी, शिवा पांडेय, संचिता रश्मि पांडेय, युक्ता अवस्थी, स्वाति अहलूवालिया, शिखा शुक्ला, तनु कपूर, नेहा सिंह, रश्मि मेहरोत्रा, सोनल वर्मा, शिखा उपाध्याय, रेनू अग्रवाल, पायल श्रीवास्तव, ऋषिभा सिंह, सुप्रीती बाली, अर्चना श्रीवास्तव, श्रुति उपाध्याय, रुचि जैन, आयूषी वर्मा, मेघा जलोटा, अर्चना गोस्वामी, वर्षा चौहान, स्मृति सिंह

रितु गुप्ता, आकांक्षा शुक्ला, डिम्पल दत्ता, डाक्टर श्वेता श्रीवास्तव ‘मधुर’, रागिनी श्रीवास्तव, दीप्ति अग्रवाल, अर्चना पंत, तेजस्वनी सिंह, अमृता पुंडीर, स्वरा त्रिपाठी, नीलम पोरवाल, पूनम ढिल्लन, सरोज पाठक, अनुराधा चंदेल ‘ओस’, रागिनी दीक्षित, नेहा सिंह और स्नेहिल पांडये प्रमुख थी।

About Samar Saleel

Check Also

इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...