Breaking News

अमेरिका ने लामा की उदारता से मेजबानी करने के लिए भारत का जताया आभार

शांतिदूत के नाम से ख्यात तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को नोबेल शांति पुरस्कार मिलने के 30 साल पूरे होने के अवसर पर अमेरिका ने लामा की उदारता से मेजबानी करने के लिए शुक्रवार को भारत का आभार जताया है. दक्षिण मध्य एशिया के लिए अमेरिका की कार्यवाहक सहायक विदेश मंत्री एलीस जी वेल्स ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा कि 30 बरस पहले लामा को तिब्बती लोगों की विरासत का सरंक्षण करने के लिए नोबेल शांति पुरस्कार से नवाजा गया था. उन्होंने कहा कि इसकी वर्षगांठ के मौके पर लामा को बधाई.

उन्होंने अपने जीवन में करूणा के लिए काम किया है. वेल्स ने कहा कि 1959 से दलाई लामा की उदारता से मेजबानी करने के लिए भारत का आभार. चीन द्वारा तिब्बत में स्थानीय आबादी की बगावत को कुचलने के बाद 14वें दलाई लामा को 1959 में भागकर भारत में शरण लेनी पड़ी थी.

About News Room lko

Check Also

नाइजीरिया में बंदूकधारियों का कहर, हमले में कम से कम 20 लोगों की बेरहमी से हत्या

अबुजा: नाइजीरिया में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला जम्फारा राज्य के ...