Breaking News

कनाडा के राजदूत को सऊदी अरब से हटाया

सऊदी अरब ने कनाडा के राजदूत को वापस जाने का आदेश दिया है। इसके साथ ही उसने अपने राजदूत को वापस बुला लिया है और सभी नए कारोबार को फ्रीज कर दिया है। रियाद ने यह कदम जेल में बंद कार्यकर्ताओं की रिहाई के लिए ओटावा के आह्वान के बाद उठाया है।

सऊदी अरब ने राजदूत डेनिस होराक को

  • सऊदी अरब ने कनाडा के राजदूत डेनिस होराक को 24 घंटे में देश छोड़ने को कहा है।
  • आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप का आरोप लगाते हुए रियाद द्वारा उठाए गए।
  • इस कदम से दोनों देशों के रिश्ते पर बुरा प्रभाव पड़ा है।
  • कनाडा ने कहा है कि वह अत्यंत चिंतित है ।
  • इस कदम पर और स्पष्टता चाहता है।
  • सऊदी के विदेश मंत्रालय ने ट्विटर पर अपने कदम की घोषणा की है।
  • इससे देश के युवराज मोहम्मद बिन सलमान की आक्रामक विदेश नीति का पता चलता है।
  • कनाडा ने मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की निंदा की थी।
  • ऐसे कार्यकर्ताओं में जेल में बंद ब्लागर की बहन भी शामिल है।

-एजेंसी

ये भी पढ़ें :-वरिष्ठता विवाद के बीच जस्टिस जोसेफ ने ली शपथ

 

About Samar Saleel

Check Also

कराची में आतंकियों की आत्मघाती साजिश नाकाम, निशाने पर थी वैन; बाल-बाल बचे जापान के पांच नागरिक

पाकिस्तान आजकल आतंकवादियों के निशाने पर है। यहां आए दिन हमले हो रहे हैं। कभी ...