बिहार व झारखंड में 5 लाख रुपये के इनामी नक्सली कमांडर Sandeep Yadav संदीप यादव उर्फ विजय यादव उर्फ बड़का भइया की करीब 88 लाख रुपये की जब्त की हुई चल-अचल संपत्ति को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपने कब्जे में लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ईडी ने संदीप यादव की संपत्ति जब्त करने का आदेश विगत पांच फरवरी को ही जारी किया था।
Sandeep Yadav : नक्सली कमांडर की संपत्ति…
सूत्रों ने अनुसार, संदीप यादव की पत्नी गया के ही एक सरकारी प्राथमिक स्कूल में शिक्षिका है। संदीप पर बिहार व झारखंड में कुल 88 नक्सली वारदातों को अंजाम देने का आरोप है। 2015 में औरंगाबाद व गया की सीमा पर उसने कोबरा बटालियन के 10 जवानों को घात लगाकर बारूदी सुरंग विस्फोट में शहीद कर दिया था।
ये भी पढ़ें – कुलभूषण जाधव : पाकिस्तान ने आइसीजे को दिया जवाब
नक्सली कमांडर संदीप यादव की जब्त की गयी संपत्ति प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत जब्त की गई है। इन सम्पत्तियों में औरंगाबाद और गया मौजूद मकान व कृषिभूमि तथा रांची में 30 लाख रुपये का एक फ्लैट भी शामिल है।
ईडी ने संदीप यादव के पास से दो लग्जरी वाहनों के साथ-साथ उसके बेटों की स्पोर्ट्स बाइक भी जब्त की है।