प्रयागराज। महाकुंभ में आतंकी वारदात की धमकी देने वाले इंस्टाग्राम यूजर के खिलाफ बुधवार को मुकदमा दर्ज कर लिया गया। मेला क्षेत्र स्थित कोतवाली थाने में यह एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल दूसरे दिन भी उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस उसके आईपी एड्रेस को ट्रेस करने में जुटी है।
बांग्लादेश के सेनाध्यक्ष ने भारत को बताया अहम पड़ोसी, कहा- दोनों देशों के बीच लेनदेन वाला संबंध
एक दिन पहले यह मामला सामने आया था। जिसके बाद पुलिस विभाग में भी खलबली मच गई थी। मेला पुलिस के साथ ही साइबर थाना पुलिस को भी इसकी जांच पड़ताल में लगाया गया था। मामला महाकुंभ मेेले से जुड़ा होने के कारण मेला कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई।
प्रभारी धर्मेंद्र कुमार राय की तहरीर पर यह मुकदमा दर्ज किया गया। इसमें आईटी एक्ट के साथ ही अन्य धाराएं लगाई गई हैं। उधर आरोपी इंस्टाग्राम यूजर ने अपने अकाउंट से महाकुंभ काे लेकर धमकी देने से संबंधित पोस्ट भी डिलीट कर दिया है। एसएसपी कुंभ राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि जांच कराई जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि अकाउंट किस आईपी एड्रेस के जरिए बनाया गया है।
खुद को बिहार के पूर्णिया का बताया था
एक दिन पहले नसर पठान के नाम से बने इंस्टाग्राम अकाउंट से दोपहर 3:14 पर एक पोस्ट किया गया। इसमें एक समुदाय को लेकर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया। साथ ही महाकुंभ में आतंकी वारदात करने की भी धमकी दी गई। एक अन्य यूजर के पूछने पर युवक ने खुद को भवानीपुर, पूर्णिया (बिहार) का रहने वाला बताया।
यूपी 112 मुख्यालय से भेजा गया पत्र
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए यूपी 112 की ओर से भी संज्ञान लिया गया है। इस संबंध में यूपी 112 मुख्यालय से पुलिस आयुक्त प्रयागराज व एसएसपी कुंभ को पत्र भेजकर संबंधित इंस्टाग्राम अकाउंट के साथ उस एक्स अकाउंट की भी जानकारी साझा की गई, जिसने धमकी भरे पोस्ट के स्क्रीनशॉट को वायरल करते हुए शिकायत की। पत्र में कार्रवाई की अपेक्षा की गई है।