नई दिल्ली। बाहरी कारणों से अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए की विनिमय दर अब तक के सबसे निचले स्तर पर आ गई है। फिलहाल इसको लेकर चिंता की कोई वजह नहीं है। आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने मंगलवार को कहा कि आने वाले समय में इन बाहरी कारणों में सुधार आने की संभावना है।
रुपए में गिरावट चिंता की बात नहीं
उन्होंने कहा, रुपए में गिरावट के कारण बाहरी हैं और इस समय चिंता करने जैसी कोई बात नहीं है। तुर्की की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को ट्रेडिंग के दौरान 70.1 के स्तर तक गिर गया। आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स में शोध विश्लेषक आर मारू ने कहा कि आयातकों की ओर से डॉलर की मांग बढ़ने के कारण विनिमय दर में गिरावट आई है।
मारू ने कहा, ’तुर्की संकट को लेकर अनिश्चितता और डॉलर इंडेक्स में तेजी को देखते हुए आयातक आक्रामक तरीके से डॉलर खरीद रहे हैं। दूसरी तरफ रिजर्व बैंक की तरफ से हस्तक्षेप न होने से भी रुपया नीचे आया है।
ये भी पढ़ें :-पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन