लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ योग एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन (Faculty of Yoga and Alternative Medicine) के योग विभाग (Yoga Department) के तत्वाधान में ‘प्राणायाम का दर्शन एवं विज्ञान’ विषयक तीन दिवसीय कार्यशाला (Workshop) शुक्रवार को संपन्न हो गयी। समापन समारोह (Closing Ceremony) में महाकुंभ (Mahakumbh) में जल योग (Jal Yoga) कार्यक्रम प्रदर्शित करने वाले छात्र-छात्राओं एवं योग कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र (Certificates) प्रदान किया गया।
फैकल्टी ऑफ योग के सभागार में आयोजित समापन समारोह में अवनी रावत एवं रागिनी ने योग नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। तीन दिवसीय कार्यशाला में शामिल छात्र-छात्राओं ने योग को जीवनचर्या में शामिल करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।
विद्यार्थियों ने भित्ति चित्रण में भारतीय परम्पराओं को किया जीवंत- राज्यपाल आनन्दीबेन
इस अवसर पर अधिष्ठाता प्रोफेसर अशोक कुमार सोनकर, कोऑर्डिनेटर डॉ अमरजीत यादव, डॉक्टर उमेश कुमार शुक्ला, डॉक्टर सत्येंद्र कुमार मिश्रा, डॉक्टर सुधीर मिश्रा, डॉक्टर रामकिशोर और शोभित सिंह समेत विभाग के छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।