नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस की लगातार बेकाबू हो रही स्थिति के बीच लॉकडाउन लगने की अटकलों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन लगाने की कोई योजना नहीं है।
गौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली में पिछले तीन दिन से रोजाना दो हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। रविवार को रिकार्ड 2224 मामले आए और संक्रमितों का कुल आंकड़ा 41,112 पर पहुंच गया।
कोरोना की भयावह हालात देखकर लोग फिर से लॉकडाउन की अटकलें लगाने लगे थे। कुछ दिन से सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर संदेशों की भरमार रही। इन संदेशों में दिल्ली-एनसीआर के भीतर 18 जून से पुनः लॉकडाउन लगाने की बात कही गई थी। जिसे मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सिरे से ख़ारिज कर दिया।