Breaking News

नीति आयोग : सलाहकार ने Akhilesh को कहा- सर, फिर से चेक करें!

आरटीआई से मिली जानकारी के आधार पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को लेकर किया गया एक ट्वीट उलटा पड़ गया। Akhilesh के मुख्यमंत्री रहने के दौरान उनके सचिव रहे आलोक कुमार ने इस पर सही आंकड़ों के साथ उन्हें ट्विटर पर ही जवाब देकर निरुत्तर कर दिया।

Akhilesh : प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना

आलोक कुमार वर्तमान में नीति आयोग में सलाहकार के पद पर तैनात हैं। फिलहाल इस ट्वीट पर आए जवाब के बाद अखिलेश ट्विटर पर ट्रोल हो गये। दरअसल अखिलेश ने विगत 15 सितंबर को एक आरटीआई को लेकर लिखे गये संदेश का हवाला देकर ट्वीट किया था जिसमें लिखा था कि यूपी में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को लेकर आवंटित 336 करोड़ रुपये से किसी भी महिला को लाभांवित नहीं किया गया। केवल 184 महिलाओं ने इसके लिए आवेदन किया था।

योजना के लिए कुल 2049 करोड़

महिलाओं को मां बनने पर छह हजार रुपये दिए जाने की इस योजना के लिए कुल 2049 करोड़ का बजट जारी किया गया है। अखिलेश ने इस संदेश के साथ किए अपने ट्वीट में लिखा था कि ‘जिनके गर्भ में देश का भविष्य पल रहा है, उनके लिए बनी योजना का निष्क्रिय पड़े रहना वास्तव में गहरी चिंता का विषय है। ये घोषणाकारी सरकार किसी भी काम को अंजाम तक पहुंचाना नहीं चाहती है।इस ट्वीट पर नीति आयेाग के सलाहकार आलोक कुमार ने रिट्वीट कर लिखा कि ‘सर, फिर से चेक करें।

डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर स्कीम

13 सितंबर 2018 तक  इस योजना के तहत यूपी में 8,28,032 महिलाओं का पंजीकरण किया गया। इनमें से 5,80,254 लाभार्थियों को 188.80 करोड़ रुपये वितरित किए गये ‘ है। उन्होंने आगे यह भी साफ किया कि यह डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर स्कीम है और इसमें प्रशासनिक खर्च न के बराबर है।

About Samar Saleel

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...