Breaking News

दीपोत्सव की तैयारियों का प्रमुख पर्यटन सचिव ने लिया जायजा, 21 लाख से अधिक दीपक जलाने का लक्ष्य

अयोध्या पहुंचे प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने यहां दीपोत्सव और प्राण प्रतिष्ठा समेत अन्य तैयारियों का जायजा लिया। मुकेश मेश्राम ने बयान जारी करते हुए कहा, दीपोत्सव में हर साल नया रिकार्ड बनता है, इस बार भी 21 लाख से ज्यादा दीपक जलाने का रखा गया लक्ष्य है।

दीपोत्सव की तैयारियों का प्रमुख पर्यटन सचिव ने लिया जायजा, 21 लाख से अधिक दीपक जलाने का लक्ष्य

दीपोत्सव के मौके पर अलग-अलग झांकियां रामनगरी की प्रमुख सड़कों पर प्रदर्शन करेंगी। साथ ही विदेशी रामलीला का मंचन होगा, जिसमें रामायण की कथाओं पर कई सारे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान लाइट साउंड और शो के जरिए कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे।

👉गाजा में पहुंचेगी मानवीय मदद, बाइडेन से बातचीत के बाद यह मुस्लिम देश रास्ता देने के लिए तैयार

श्री मेश्राम ने बताया पर्यटन की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए विभाग द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिनको गति देने के लिए कार्यकारी संस्थाएं दिनरात काम करने में जुटी हुई हैं।

दीपोत्सव की तैयारियों का प्रमुख पर्यटन सचिव ने लिया जायजा, 21 लाख से अधिक दीपक जलाने का लक्ष्य

मुकेश मेश्राम ने बताया, हर बार की तरह इस बार भी कई देशों के राजदूतों को आमंत्रित किया गया है। खासतौर पर उन देश के राजदूततों जहां पर रामायण संस्कृत प्रसारित होती है। श्री मेश्राम ने कहा सिर्फ दीपोत्सव ही नहीं पूरे साल राम की पैड़ी पर लोगों के लिए साउंड एंड लेजर शो का प्रसारण किया जा रहा है। जिसमें हमारा प्रयास होगा कि विश्व का सबसे अच्छा लाइट एंड साउंड शो प्रदर्शित कर कार्यक्रम को बेहद आकर्षक और अलग पहचान दी जाए।

About Samar Saleel

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...