लखनऊ। मानवाधिकार जनसेवा परिषद तथा गोमतीनगर विवेक खण्ड 3 व 4 जनकल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में मेदांता अस्पताल, लखनऊ के द्वारा आयोजित नि:शुल्क मेडिकल चेकअप कैम्प में नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। लोगों ने बीपी, सुगर आदि की जांच कराई। कैम्प में उपस्थित डॉक्टर तौफीक ने लोगों को इलाज के सम्बन्ध में परामर्श भी दिया।
कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कमान अस्पताल, मध्य कमान के 7वें बैच का कमीशनिंग समारोह संपन्न
मेदांता अस्पताल ने कैम्प में शामिल 50 नागरिकों की नि:शुल्क शुगर (RBS), ब्लडप्रेशर, एसपीओ2 (spo2), बीएमडी (हड्डियों की जांच) व ईसीजी की जांच की। कैम्प में उपस्थित डॉक्टर तौफीक ने लोगों को जांच रिपोर्टों के आधार पर इलाज के सम्बन्ध में परामर्श दिया।
Delhi Election Results : AAP के सभी बड़े चेहरे चुनावी मैदान में ढेर, आतिशी ने रखी लाज
कैम्प में मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा, गोमतीनगर विवेक खण्ड 3 व 4 जनकल्याण समिति के अध्यक्ष इं वी के मिश्र, वीके पाण्डेय, सुब्रत रॉय, संदीप मुखर्जी, रेखा शर्मा, आशा सिंह, कार्तिका माथुर, रितेश शर्मा, अनन्या शर्मा के साथ अन्य नागरिकों ने सहयोग किया। मेदांता अस्पताल से मार्केटिंग मैनेजर महेंद्र पाल सिंह, डॉ तौफीक, बीएमडी टेक्निशियन तेजस्वा, स्वेता, साधना ने मेडिकल चेकअप कैम्प में अपनी भूमिका निभाई।