लखनऊ, दया शंकर चौधरी। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री (Urban Development and Energy Minister) एके शर्मा (AK Sharma)ने मंगलवार को वाराणसी के सर्किट हाउस में ऊर्जा एवं नगर विकास विभाग के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक ( virtual meeting) कर स्वच्छता, ट्रैफिक व्यवस्था, सीवर एवं विद्युत व्यवस्था की समीक्षा की। नगर विकास मंत्री ने सभी निकायों में साफ सफाई, स्वच्छता एवं कूड़ा कलेक्शन आदि को बेहतर करने के निर्देश दिये। एके शर्मा ने कहा कि कुंभ क्षेत्र में श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए।
नगर विकास मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी निकायों में खराब सड़कों की मरम्मत कर मार्ग प्रकाश व्यवस्था को दुरूस्त किया जाय। प्रयागराज महाकुम्भ में स्वच्छता, शौचालयों की सफाई, पेयजल आपूर्ति एवं मोबाइल टवायलेट आदि की समुचित व्यवस्था का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्वागत शिविरों एवं विश्राम स्थलों में ठहरने के उचित प्रबंध और चाय एवं नाश्ते का प्रबंध किया जाए।
नगर विकास मंत्री ने कहा कि श्रद्धालुओं के जमावड़े वाले निकायों में वाटर एटीएम, पानी के टैकर, भीड़ भाड़ वाली जगहों पर उपलब्ध रहे। सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध हों, भीड़ एवं ट्रैफिक मैनेजमेंट व्यवस्थित तरीके से संचालित हो, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। कूड़ा उठान वाहन कूड़ा कलेक्शन के लिए यह लगातार संचालित रहे।
एक शर्मा ने विद्युत व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि जहां कहीं पर भी जर्जर पोल, तार व ढीले तार, झुके पोल हो, उन्हें तत्काल हटाये व व्यवस्थित करें। जहां पर ज्यादा लोड की समस्या है, वहां पर ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ाये। आरडीएसएस योजना के तहत सम्पूर्ण प्रदेश में विद्युत की आपूर्ति व्यवस्था में सुधार के कार्य कराये जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जितनी विद्युत आपूर्ति की जा रही है, उसके सापेक्ष राजस्व वसूली पर ध्यान दें। बिजली चोरी पर पूर्ण अंकुश लगाये, बिजली चोरी किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। बिजली चोरी करना एवं कराना दोनों दण्डनीय अपराध माना जायेगा। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को सही बिल मिले, इसके प्रयास किये जाए। उपभोक्ताओं के परिसर में न जाकर घर में बैठकर ही फर्जी बिजली बिल या ज्यादा बिल बनाकर उपभोक्ताओं का उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
प्रयागराज महाकुंभ 2025: माघ पूर्णिमा स्नान पर लागू होगा विशेष यातायात प्रबंध
एके शर्मा ने कहा कि महाकुम्भ मेला क्षेत्र की साफ सफाई, पेयजल, शौचालयों की सफाई में कोई कमी न रहे। सीवर एवं जलनिकासी की व्यवस्था चाक चौबंद रहे। कूड़ा उठान नियमित होता रहे। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र की सफाई व बिजली के चकाचौध की सराहना देश विदेश से आये श्रद्धालुओं ने की है। इससे दुनिया में यूपी सहित देश का सम्मान बढ़ा है। बैठक में महापौर वाराणसी, क्षेत्रीय विधायक प्रबंध निदेशक पूर्वांचल, एमडी जल निगम, नगर आयुक्त, मुख्य अभियंता वाराणसी सहित दोनों विभागों के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।