
आईपीएल के 18वें सीजन का 5वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच मंगलवार (25 मार्च) को अहमदाबाद में खेला जाएगा। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमें भारतीय समयानुसार, शाम 7:30 बजे आमने-सामने होंगी। गुजरात टाइटंस टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में होगी, जबकि पंजाब किंग्स टीम का नेतृत्व श्रेयस अय्यर करते हुए नजर आएंगे। आइए जानते हैं इस मैच में किस टीम का पलड़ा रहने वाला है भारी, और कौन सी टीम इस इस मैच को जीत सकती है।
GT vs PBKS: नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पिच आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है। ऐसे में फैंस को यहां एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। पारी की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को थोड़ी बहुत मदद मिलने की संभावना है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, स्पिनर्स मैच में अपना दबदबा बनाएंगे। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल के कुल 35 मैच खेले गए हैं, जहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 15 मैच में जीत हासिल की है, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को 20 मुकाबले में जीत मिली है।
GT vs PBKS: कैसा है दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स की टीम अब तक पांच बार आपस में टकराई है, जिनमें से तीन बार गुजरात ने जीत दर्ज की है वहीं और दो मुकाबले में पंजाब ने बाजी मारी है। इन आंकड़ों को देखकर हम यह कह सकते हैं कि इस मैच में गुजरात का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
GT vs PBKS: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
गुजरात टाइटंस (GT): जोस बटलर (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, ग्लेन फिलिप्स, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, वाॅशिंगटन सुंदर, राशिद खान, कागिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।
पंजाब किंग्स (PBKS): प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिश, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइिस, मार्को यान्सेन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, यश ठाकुर।
शुभमन गिल पर रहेगी सबकी नजरें
गुजरात बनाम पंजाब मैच में युवा सलामी बल्लेबाज और गुजरात के कप्तान शुभमन गिल बेस्ट बल्लेबाज साबित हो सकते है। इस मैदान पर गिल के आंकड़े शानदार हैं। यहां पर उनका औसत 63.53 का है। वह इस समय फाॅर्म में भी चल रहे हैं। ऐसे में अगर इस मैच में उनका बल्ला चला तो उनको रोक पाना किसी भी गेंदबाज के लिए मुश्किल होगा।
युजवेंद्र चहल गेंदबाजी में कर सकते हैं कमाल
गुजरात बनाम पंजाब मैच में अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल बेस्ट गेंदबाज साबित हो सकते हैं। बता दें कि वह आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने खेले गए 160 मैचों में कुल 205 विकेट हासिल किए हैं। अहमदाबाद की पिच पर स्पिनर्स को काफी मदद भी मिलती है। ऐसे में इस मैच में चहल बेहद घातक गेंदबाज साबित हो सकते हैं।
कौन जीत सकता है ये मुकाबला
ऊपर दिए गए सभी बातों को अगर ध्यान से समझा जाए तो यहां फिलहाल गुजरात का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। काफी कुछ इस मैच के टॉस पर भी निर्भर करेगा। हालांकि क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता है। ऐसे में इस खेल में किसी भी चीज का अनुमान लगा पाना मुश्किल है।