Breaking News

स्कीन को साफ रखकर ऐसे बढ़ाए इसकी चमक, बस ट्राई करे यह ब्यूटी टिप्स

कई बार ऐसा हाेता की खूबसूरत चेहरा हाेने के बाद भी काेर्इ आपकाे नाेटिस नहीं करता, वजह है चेहरे पर जमी वाे गंदगी जाे आपकी खूबसूरती काे ढक देती है. स्कीन की स्वास्थ्य बनाएं रखने के लिए महत्वपूर्ण है कि समय-समय पर उसकी सफार्इ की जाए. खासकर आॅयली स्कीन की. स्कीन से जब ज्यादा ऑयल आैर पसीना निकलता है ताे मुंहासे ( Acne care ) हाेने का खतरा बढ़ जाता है.त्वचा के राेम छेद बंद हाे जाने से उस पर धूल आैर गंदगी जमा हाे जाती है. इसलिए नियमित ताैर पर स्कीन की सफार्इ करना महत्वपूर्ण है. इसके लिए आपकाे कहीं बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है बल्कि घर में आप ये कार्य कर सकते हैं ( homemade skin care tips ). आइए जानते हैं स्कीन की साफ रखकर चमक बढ़ाने वाले कुछ खास टिप्स ( ) के बारे में :-

बर्फ से मसाज
Ice Massage For Skin: चेहरे की सफार्इ की लिए बर्फ की मसाज बेहतर का कार्य करती है. इससे स्कीन के राेमछिद्र खुलते हैं अाैर टाेनिंग भी हाे जाती है.

सनस्क्रीन
Sunscreen For Oily Skin: सनस्क्रीन का ज्यादा प्रयोग स्कीन के राेम छिद्राें काे पूरी तरह से बंद कर देता हैं.लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि सन स्क्रीन को छोड़ देना चाहिए.जब आवश्यकता हाे तब इसका प्रयोग करें. सामान्य ताैर पर एसपीएफ युक्त हल्के मॉइस्चराइजर का चुनाव करना स्कीन के लिए लाभकारी रहता है.

चेहरा साफ रखें
Clean Your Face: हमेशा सुनिश्चित करें कि आपका चेहरा साफ है. बाहर से घर आने पर चेहरा धाेना आैर साेने से पहले पूरा मेकअप उतार देना आपकी स्कीन के लिए बहुत अच्छा रहता है.

टोनर
Toner For Face: टाेनर का प्रयोग आपकी स्कीन को साफ रखने में मददगार हाेता हैं.यह मेकअप अाैर मृत स्कीन कोशिकाओं को हटाने में असरदार है.इससे स्कीन खिल उठती है.

चेहरे को धोना
Wash Your Face: स्कीन की स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है कि उसे धूल से दूर रखा जाए.नियमित रूप से अपने चेहरे को धोना  बिना झाग वाले क्लीन्जर का उपयोग आपकी स्कीन की रंगत निखार सकता है.

भाप लेना
Steam To Face: स्कीन पर जमा गंदगी का निकालने के लिए भाप लेना एक अच्छा उपाय है. इससे स्कीन की सारी गंदगी निकल जाती है आैर वह चमक उठती है. स्कीन की सफार्इ के लिए भाप का इस्तेमाल हफ्ते में दाे बार किया जा सकता है इससे ज्यादा करने पर Skin काे नुकसान पहुंच सकता है.

आेटमील
Oatmeal Face Mask: स्कीन की गंदगी हटाकर उसे चमकदार बनाने में क्ले  ओटमील फेस मास्क बहुत बेहतर कार्य करते हैं. आप चाहे ताे इन्हें टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया कर सकते हैं.

About News Room lko

Check Also

कहीं आप भी तो बाल धोते वक्त नहीं करते ये गलतियां ? अगर हां तो संभल जाएं, वरना होगा हेयर फॉल

आज के समय में बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल और खराब खानपान की वजह से लोगों के ...