Breaking News

दशाश्वमेध घाट से ललिता घाट तक चला स्वच्छता अभियान

वाराणसी। आज 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सृजन सामाजिक विकास न्यास एवं नगर निगम द्वारा स्वच्छता अभियान पूर्ण समर्पण भाव के साथ जारी रहा।इस अभियान के दौरान दशाश्वमेध घाट से राजेंद्र प्रसाद घाट, मान मंदिर घाट, त्रिपुरा भैरवी घाट, मीर घाट, ललिता घाट, जलासेन घाट समेत कुल 7 घाटों पर स्वच्छता की गई व कोरोना महामारी से बचाव हेतु सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल से घाटों को सैनेटाइज किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेंद्र पाल सिंह(पीएमजी)कमांडेंट 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल कुमार सिंह (ब्रांड एंबेसडर पर्यावरण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार एवं अध्यक्ष सृजन सामाजिक विकास न्यास) ने किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि नरेंद्र पाल सिंह (पीएमजी) ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि गंगा मां की स्वच्छता के लिए 95 बटालियन सीआरपीएफ के साथ और कई संगठन और समाजसेवी भी इस कार्य में लगे हुए हैं, लेकिन कुछ लोगो की लापरवाही की वजह से गंगा की स्वच्छता में बाधा पहुंचती है, लोग अपने मनमानी कार्यों से बाज नही आते है।

गंगा मां की स्वच्छता के लिए आम जनमानस की सहभागिता भी आवश्यक है। इसके लिए सभी लोगो को इन घाटों को स्वच्‍छ रखने का बीड़ा उठाना होगा तभी गंगा की निर्मलता और स्वच्छता बनी रह सकती है। इस अवसर पर सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल सिंह ने सभी से पवित्र गंगा को स्वच्छ रखने की अपील की और मौजूद लोगों को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई।

इस अभियान में सीआरपीएफ के जवान नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी रामसकल यादव, प्रदीप वर्मा (सफाई व खाद्य निरीक्षक नगर निगम), नगर निगम सफाई कर्मचारी, समाजसेवी सुनील धानुका, तुषार धानुका, आनंद सिंह आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट-जमील अख्तर

About Samar Saleel

Check Also

देर रात प्रयागराज-नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बैठने के लिए धक्का-मुक्की, अब हालात सामान्य

अलीगढ़। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन (Aligarh Railway Station) पर प्रयागराज एक्सप्रेस और नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में ...