अयोध्या। डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा कुलपति प्रोफेसर प्रतिभा गोयल के निर्देशन में स्वच्छता शपथ एवं मेगा स्वच्छता इवेंट का आयोजन हुआ।
कासु साकेत महाविद्यालय के तीन छात्रों को स्वर्ण पदक मिला
आयोजन कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने संबोधित करते हुए कहा कि 2014 से शुरू किया गया स्वच्छ भारत मिशन अब हमारे स्वभाव और संस्कार में आ चुका है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रोफ़ेसर प्रतिभा गोयल ने किया।
Please also watch this video
कार्यक्रम में विभिन्न महाविद्यालयों के सैकड़ों स्वयंसेवकों को कुलपति द्वारा स्वच्छता शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अंजनी कुमार मिश्र, डॉ रीमा सोनकर, डॉ सुजीत यादव, डॉ मोहन चंद्र तिवारी एवं अनेक कार्यक्रम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
शिक्षा ज्ञान, संस्कार व मूल्य आधारित हो- आनंदीबेन पटेल
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक प्रोफ़ेसर अनुज कुमार पटेल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रोफ़ेसर मंजूषा मिश्रा ने किया।
रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह