Breaking News

छावनी परिषद लखनऊ में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम

लखनऊ। आज स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभ्भारम्भ छावनी परिषद लखनऊ के मुख्य अधिशासी अधिकारी अभिषेक रोठौर द्वारा दीप प्रज्जवलित करके आरए बाजार आडिटोरियम में किया गया। यह अभियान 17 सितम्बर से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस वर्ष स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता थीम पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। कार्यक्रम में छावनी परिषद लखनऊ के पूर्व उपाध्यक्ष रतन सिंघानिया उपस्थित रहें।

क्या भारत की मजबूत साख से घबराकर अदाणी समूह पर हमले? ताजा रिपोर्ट में चौंकाने वाले दावे

छावनी परिषद लखनऊ में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम

साथ ही शाम 5:00 बजे छावनी सार्वजनिक चिकित्सालय के बाहर मुख्य अधिशासी अधिकारी अभिषेक रोठौर तथा सदर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतवीर सिंह राजू द्वारा स्वच्छता अभियान एवं श्रमदान किया गया। अभिषेक राठौर ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छता के लिए नागरिकों की भागीदारी के साथ परम्परागत कचरा वाले चुनौतीपूर्ण स्थलों को चिन्हित करके उन्हें साफ करने का वृहद अभियान चलेगा।

Please also watch this video

इसके अतिरिक्त मुख्य अधिशासी अधिकारी ने स्वच्छता को अपने जीवन का हिस्सा बनाने और लोगों में इसकी आदत डालने के लिए प्रेरित किया। स्वच्छता ही सेवा अभियान के दौरान स्वच्छता रैली, मानव श्रंखला, स्वच्छता मैराथन, शौक्षिक संस्थानों एवं स्कूलों में कविता, निबंध, चित्रकला, पोस्टर, प्रश्नोतरी इत्यादि प्रतियोगिताएं आयोजित होगी।

Swachhata Hi Seva program in Cantonment Board Lucknow

कार्यक्रम के दौरान उप मुख्य अधिशासी अधिकारी आरपी सिंह, छावनी परिषद कार्यालय स्टाफ, छावनी परिषद स्कलों के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...