Breaking News

आज अयोध्या-काशी दौरा करेगे सीएम योगी, इन कार्यक्रमों में होंगे सम्मिलित

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को भाजपा महा-जनसंपर्क अभियान के तहत आयोजित अयोध्या संसदीय क्षेत्र के नंदीग्राम, भरत कुंड, बीकापुर विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह गुरुवार को लखनऊ के प्रवास पर रहेंगे।

वे दोपहर 03:50 बजे महा जनसम्पर्क अभियान के तहत गोमती नगर लखनऊ में सम्पर्क करेंगे। सायं 06ः30 बजे रघुवर पैलेस, इन्द्रा नगर, लखनऊ में मोर्चाे के संयुक्त सम्मेलन को संबोधित करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी बाराबंकी व बहराइच में पार्टी द्वारा चलाये जा रहे महा जनसम्पर्क अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। पार्टी द्वारा चलाए जा रहे महा जनसम्पर्क अभियान के अन्तर्गत गुरुवार को प्रदेश में कई स्थानों पर लाभार्थी सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।

इसके बाद सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। शुक्रवार को हेलीकॉप्टर से सोनभद्र रवाना होंगे। यहां सीएम लगभग 432 करोड़ के परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

दुद्धी आईटीआई कॉलेज में बने भवन व डाला नगर पंचायत कार्यालय भवन का भी लोकार्पण और राबर्ट्सगंज आईटीआई में आधुनिक कार्यशाला व प्रशिक्षण कक्ष, पुलिस लाइन चुर्क में महिला पुलिसकर्मियों के लिए हॉस्टल, ड्रग वेयर हाउस समेत कई अन्य प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। डायट परिसर उरमौरा में मुख्यमंत्री जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार शाम बनारस पहुंच रहे हैं। वह लखनऊ से राजकीय विमान से शाम 7 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से वह सर्किट हाउस आएंगे। करीब डेढ़ घंटे विश्राम के बाद पिपलानी कटरा स्थित सरोजा पैलेस में पूर्व मंत्री व शहर दक्षिणी विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी के भाई के प्रीतिभोज में शिरकत करेंगे।

 

About News Room lko

Check Also

बहू को स्टेशन से लेने जा रहा था परिवार, अनियंत्रित स्कॉर्पियों डिवाइडर से टकराई; पांच लोग घायल

आजमगढ़:  आजमगढ़ जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कैथीशंकरपुर स्थित ओवरब्रिज पर मंगलवार को अनियंत्रित ...