Breaking News

खाद्य सुरक्षा एवं पोषण में सीएमएस अलीगंज कैम्पस सर्वश्रेष्ठ

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल अलीगंज प्रथम कैम्पस ने खाद्य सुरक्षा, पोषण एवं स्वच्छता के क्षेत्र में अपनी सर्वश्रेष्ठता साबित करते हुए पहला ऐसा स्कूल होने का गौरव हासिल किया है जिसे भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने ‘ईट राइट स्कूल के खिताब से नवाजा है।

महाकुंभ के व्यवस्थापन में नगर विकास विभाग का भगीरथ प्रयास, नगर विकास मंत्री कुम्भ मेले में लगातार कर रहे प्रवास

इसी के साथ, खाद्य सुरक्षा, पोषण एवं स्वच्छता के बारे में छात्रों एवं युवा पीढ़ी को जागरूक करने के उल्लेखनीय योगदान हेतु सीएमएस अलीगंज प्रथम कैम्पस की वरिष्ठ शिक्षिकाओं अपर्णा पाण्डेय एवं श्वेता सक्सेना को ‘हेल्थ वेलनेस अम्बेसडर’ के खिताब से नवाजा गया है।

खाद्य सुरक्षा एवं पोषण में सीएमएस अलीगंज कैम्पस सर्वश्रेष्ठ

अपर्णा पाण्डेय एवं श्वेता सक्सेना के मार्गदर्शन में सीएमएस अलीगंज प्रथम कैम्पस के छात्रों ने विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों, सभा-सम्मेलनों व कार्यशालाओं आदि के माध्यम से पौष्टिक खान-पान की संस्कृति को बढ़ावा देने एवं स्वस्थ समाज की अवधारणा को साकार करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

सीएमएस.प्रबन्धक प्रो गीता गांधी किंगडन ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि हेतु विद्यालय की प्रधानाचार्या व शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी है।सीएमएस अलीगंज प्रथम कैम्पस ने भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के मानकों के अनुरूप खाद्य सुरक्षा, पोषण और स्वच्छता हेतु जन-जागरण की एक अभिनव पहल की है, साथ ही इस सकारात्मक बदलाव हेतु छात्रों एवं युवा पीढ़ी को जागरूक करने में महती भूमिका निभाई है।

सीएमएस का मानना है कि भावी पीढ़ी में आहार संबंधी आदतें कम उम्र में ही बन जाती हैं, ऐसे में भावी पीढ़ी को पौष्ठिक खान-पान के प्रति जागरूक करना अत्यन्त आवश्यक है क्योंकि यही जागरूकता एक स्वस्थ समाज के निर्माण का आधार है।

About Samar Saleel

Check Also

उत्तर रेलवे का विश्व पर्यावरण दिवस अभियान 05 जून तक

लखनऊ (दया शंकर चौधरी)। पर्यावरण संरक्षण (Environmental Protection) के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के ...