Breaking News

नए वर्ष में दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे पर लोगों को मिलेंगी सस्ती उड़ानें

नए वर्ष (New Year 2020) में दिल्ली में आईजीआई हवाई अड्डे से लोगों को ज्यादा व सस्ती उड़ानें मिलेंगी. आईजीआई एयरपोर्ट पर हाल ही में बनकर चालू हुए नए हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) टावर के बाद यहां तीन माह में रोजाना 100 उड़ानें बढ़ गई हैं. सितंबर तक आईजीआई एयरपोर्ट से प्रतिदिन 1300 फ्लाइट आवाजाही करती थीं. अब इसे 1500 करने की योजना है.

सितंबर के पहले हफ्ते में नए एटीसी टावर बनने के बाद यहां अब रोजाना 1400 फ्लाइट आवाजाही कर रहीं हैं. नए टावर में पहले से अधिक काम स्टेशन, उपकरण हैं, जिससे उड़ानों को पूर्व से अधिक दक्षता से संभालने, संचालित करने में मदद मिल रहीं है. एयरपोर्ट की संचालक कंपनी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सूत्रों के मुताबिक, मार्च 2020 तक यहां रोजाना 1500 फ्लाइट उड़ाने और उतारने की क्षमता करने की योजना है.

किराये पर भी प्रभाव

एयरपोर्ट की फ्लाइट संभालने की संख्या बढ़ेगी तो यहां उड़ानों के किराए पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा. ऐसे में अगली गर्मियों तक लोगों को सस्ती हवाई टिकट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. अप्रैल में जेट एयरवेज के बंद होने के बाद उड़ानों के किराए में बढ़ोतरी हुई थी. वैसे अन्य एयरलाइनों ने इस पर काबू पा लिया है.

30 मार्च 2011 को आईजीआई एयरपोर्ट ने पहली बार रोजाना 1000 फ्लाइट संचालित करने के आंकड़े को छुआ था. इसके बाद न्यह संख्या लगातार बढ़ाई गई. अभी भी टर्मिनल 1 और 3 पर विकास काम चल रहा है. एयरपोर्ट पर 10 करोड़ सालाना यात्री क्षमता का लक्ष्य रखा गया है. कुतुबमीनार से ऊंचा नया एटीसी टावर 350 करोड़ की लागत से बना है. टावर की ऊंचाई 103 मीटर है. यह कुतुबमीनार की ऊंचाई 72.5 मीटर से ज्यादा है. देश में इस टावर की ऊंचाई सबसे ज्यादा है. इसके बाद मुंबई एयरपोर्ट का टावर 84 मीटर ऊंचा है.
चौथा रनवे बढ़ने के बाद बढ़ेंगी उड़ानें
नैट्स की मदद अमेरिका की एटीसी विशेषज्ञ कंपनी नैट्स एनएटीएस की मदद से आईजीआई पर प्रति घंटे उड़ानों की संख्या बढ़ाने और उन्हें सुरक्षित संचालित करने पर कार्य किया जा रहा है. निकट भविष्य में यहां चौथा रनवे बढ़ने के बाद इसमें व मदद मिलेगी.
2.15 लाख यात्री रोजजाना आवाजाही करते हैं
देश का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट आईजीआई एयरपोर्ट हिंदुस्तान का सबसे व्यस्त हवाईअड्डा है. दूसरे नंबर पर मुंबई एयरपोर्ट आता है. जहां प्रतिदिन 960 फ्लाइट आवाजाही करती हैं. मुंबई की क्षमता नहीं बढ़ाई जा रही. दिल्ली हवाई अड्डे पर क्षमता व बढ़ गई है.

About News Room lko

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...