Breaking News

अन्तर्राष्ट्रीय गणित प्रतियोगिता में सीएमएस छात्र ‘कन्ट्री टॉपर’

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस के कक्षा-8 केे मेधावी छात्र अभिराज प्रताप सिंह नेगी ने इण्टरनेशनल मेन्टल मैथ्स वर्ल्ड कप-2024 में ऑल इण्डिया प्रथम रैंक अर्जित लखनऊ का गौरव बढ़ाया है एवं ‘कन्ट्री टॉपर’ का खिताब अपने नाम किया है।

इस प्रतिष्ठित अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अभिराज ने विश्व में 7वीं रैंक अर्जित की है। इस अन्तर्राष्ट्रीय गणित प्रतियोगिता का आयोजन लाइव मैथ्स कम्पटीशन एण्ड लीग (लाइव एमसीएल) के तत्वावधान में किया गया, जिसमें विश्व के 59 देशों के हजारों छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी गणितीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

इस अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के अन्तर्गत सीएमएस के इस प्रतिभाशाली छात्र ने ग्रैण्डमास्टर कैटेगरी में अपनी बौद्धिक व मानसिक क्षमता एवं गणित ज्ञान का जोरदार प्रदर्शन कर ‘कन्ट्री टॉपर’ का खिताब अपने नाम किया है। प्रतियोगिता के आयोजकों ने अभिराज की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए ट्राफी, मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

सीएमएस प्रबन्धक प्रो गीता गांधी किंगडन ने इस प्रतिभाशाली छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है। यह प्रतियागिता छात्रों को बौद्धिक क्षमता पर ध्यान केन्द्रित करने तथा त्वरित गति से समाधान ढूढ़ने एवं सीखने की क्षमता का विकास करने के उद्देश्य से आयोजित की गई।

भारत-श्रीलंका के बीच रक्षा-ऊर्जा सहित कई समझौते, सहयोग बढ़ाने पर सहमति

सीएमएस अपने छात्रों को गणित, विज्ञान, सामान्य ज्ञान तथा अन्य प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग हेतु लगातार प्रोत्साहित करता रहता है। यही कारण है कि सीएमएस छात्र सदैव ही विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं में अपनी बहुमुखी प्रतिभा की छाप छोड़कर विद्यालय का गौरव बढ़ा रहे हैं।

About reporter

Check Also

स्नातक विषम सेमेस्टर में 117469 के सापेक्ष 3987 परीक्षार्थी अनुपस्थित

अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी बीए, बीएससी व बीकाॅम प्र्रथम, तृतीय व ...