लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस की प्रतिभाशाली छात्रा अर्शी शर्मा ने राज्य स्तरीय एबेकस एवं मेंटल अर्थमेटिक कम्पटीशन में ‘स्टेट चैम्पियन’ का खिताब अर्जित कर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता शैक्षिक प्रोग्राम यूनिवर्सल कान्सेप्ट ऑफ मेन्टल अर्थमेटिक सिस्टम (यूसीएमएएस-यूपी चैप्टर) के तत्वावधान में आयोजित हुई।
सार्वजनिक परीक्षा में हासिल किए गए अंक RTI के निजी जानकारी नहीं, बॉम्बे हाईकोर्ट की टिप्पणी
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में प्रदेश भर के प्रतिष्ठित विद्यायों के छात्रों ने प्रतिभाग किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सीएमएस की इस प्रतिभाशाली छात्रा ने महज 8 मिनट में 200 सवालों के सटीक जवाब निकालकर गणित में अपनी महारत सिद्ध करने के साथ ही बौद्धिक व तार्किक प्रतिभा का परचम लहराया।
प्रतियोगिता के आयोजकों ने अर्शी की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए चैंपियन्स ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। सीएमएस प्रबन्धक प्रो गीता गांधी किंगडन ने इस प्रतिभाशाली छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है।यह प्रतियागिता छात्रों को बौद्धिक क्षमता पर ध्यान केन्द्रित करने तथा त्वरित गति से समाधान ढूढ़ने एवं सीखने की क्षमता का विकास करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।
Please watch this video also
सीएमएस अपने छात्रों को देश-विदेश में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग हेतु लगातार प्रोत्साहित करता रहता है। यही कारण है कि सीएमएस छात्र सदैव ही विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं में अपनी बहुमुखी प्रतिभा की छाप छोड़कर विद्यालय का गौरव बढ़ा रहे हैं।