Breaking News

पुलिस कमिश्निरी: व्यवस्था का दंश झेल रहे निगोहा थाना क्षेत्र के निवासी 

लखनऊ। जिले की रायबरेली सीमा का एक थाना है निगोहां, यह पुलिस कमिश्नरी व्यवस्था में अजब दुर्दशा का शिकार हो गया है। पहले यह थाना मोहनलालगंज पुलिस सर्किल यानी कि क्षेत्राधिकारी मोहनलालगंज के आधीन आता था।

जिससे इस थानाक्षेत्र में रहने वालों को अपनी फरियाद के लिए केवल 15 से 18 किलोमीटर दूर चल कर मोहनलालगंज तक आना पड़ता था। यह 28 ग्राम पंचायतों और हाइवे का थाना है। ग्रामीण पहले की तरह “मोहनलालगंज एसीपी कार्यालय” के पास पहुच जाते है। यहां आकर पतां चलता है उनका थाना ग्रामीण इलाके का है।

नई पुलिस कमिश्निरी व्यवस्था में निगोहा थाना मलिहाबाद पुलिस सर्किल से जोड़ दिया गया है। जिससे क्षेत्रधिकारी तक अपनी बात पहुचने के लिए फरियादी को 50 किलोमीटर से अधिक दूर तक जाना पड़ता है। यही नही निगोहा थाने के पुलिस कर्मचारियों को भी जरूरत के अनुसार इतना लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। यह सरकार की अदूरदर्शिता का एक उदाहरण है। जिससे जनता परेशान हो रही है!

About Samar Saleel

Check Also

खरगापुर में सीवर की समस्या से जल्द मिलेगी राहत, महापौर ने दिए निर्देश

लखनऊ। खरगापुर (khargapur) में सीवर (Sewer) की बढ़ती समस्या (Problem) से स्थानीय लोगों के लिए ...