लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल की छात्राओं ने देश की सुरक्षा में तत्पर देश के जवानों के लिए बड़े ही स्नेह व गर्व के साथ 15000 राखियाँ भेजी हैं। सीएमएस में अध्ययनरत 55000 छात्र-छात्राओं का प्रतिनिधित्व करते हुए विद्यालय की 14 छात्राओें ने आज सीएमएस संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी के नेतृत्व में भारतीय सेना के मेजर जनरल राजीव शर्मा, जीओसी, मध्य यूपी सब एरिया, को राखियाँ भेंट की और इन राखियों को देश सुरक्षा में तैनात वीर जवानों तक पहुँचाने का अनुरोध किया। उक्त जानकारी सीएमएस के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने दी है।
श्री शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर एक अनौपचारिक बातचीत में सीएमएस छात्राओं ने कहा कि देश की सुरक्षा में अपने घरों से दूर रह रहे वीर जवानों के लिए राखियां भेज कर हम स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। हमारी चाहत है कि आने वाले रक्षा बंधन के त्योहार पर उनकी ये राखियाँ देश के बहादुर सैनिकों के हाथों पर बांधी जाये। सीएमएस संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि रक्षाबंधन के इस पावन पर्व पर सीएमएस छात्राओं द्वारा प्रेषित ये राखियाँ देश के वीर जवानों के प्रति किशोर व युवा पीढ़ी का स्नेह व सम्मान है। मुझे प्रसन्नता है कि छात्र-छात्राएं अपने सामाजिक कार्यो व दायित्वों के प्रति काफी सजग व संकल्पित हैं।