Breaking News

‘सर्वश्रेष्ठ शिक्षक अवार्ड’ से सम्मानित हुई CMS शिक्षिका

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) की प्राइमरी टीचर नुपूर अग्रवाल को एजुकनेक्टिन नामक शैक्षिक संस्था द्वारा सर्वश्रेष्ठ शिक्षक अवार्ड से सम्मानित किया गया है। अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में नुपूर अग्रवाल ने लगभग 5000 प्रतिभागियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा में अपनी बहुमुखी प्रतिभा के आधार पर भारत में पाँचवाँ स्थान और उत्तर प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त कर लखनऊ का गौरव सारे देश में बढ़ाया है।

‘सर्वश्रेष्ठ शिक्षक अवार्ड’ से सम्मानित हुई CMS शिक्षिका

सीएमएस संस्थापक डा जगदीश गांधी ने नुपूर अग्रवाल को इस अखिल भारतीय सफलता के लिए हार्दिक बधाइयाँ दी हैं।सीएमएस गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) की वरिष्ठ प्रधानाचार्या मंजीत बत्रा व प्रधानाचार्या संगीता बनर्जी ने भी अपनी बधाइयाँ दी।

👉फिर न आए कभी वैसी भयावह सुबह 26 जून 1975 वाली!

उन्होंने कहा कि सीएमएस प्रत्येक आयु वर्ग के बच्चों के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित व अनुभवी शिक्षकों का चयन करता है। विद्यालय में भी समय-समय पर इनको नई शिक्षा प्रणाली के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाता है। इसी कारण अभिभावक स्कूल पर पूर्ण विश्वास रखते हैं कि आगे चलकर उनका बच्चा टोटल क्वालिटी पर्सन बनेगा व देश का नाम रोशन करेगा।

About Samar Saleel

Check Also

मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए उतरेटिया एवं सुलतानपुर स्टेशन का निरीक्षण किया 

लखनऊ। मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने आज मण्डल के अधिकारियों के साथ लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड ...