शरीर के अंग इंसान का व्यक्तित्व बताते हैं. आंखों से लेकर बाल और अन्य अंगों के बारे में सामुद्रिक शास्त्र में बताया गया है. इन्हीं में से एक है नाभि. हिंदू धर्म में नाभि को ऊर्जा का केंद्र बताया गया है. हर महिला की नाभि का आकार अलग-अलग होता है. नाभि को देखकर किसी भी महिला की पर्सनालिटी के बारे में मालूम किया जा सकता है.
लंबी नाभि
सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक, जिन महिलाओं की नाभि लंबी होती है, उनमें कूट-कूटकर आत्मविश्वास भरा होता है. ये अपने करियर में बहुत सफलता हासिल करती हैं. हालांकि इसके लिए ये कड़ी मेहनत भी करती हैं. ये स्वभाव से मनमौजी होती हैं. साथ ही आत्मनिर्भर और बोल्ड भी.
गहरी नाभि
गहरी नाभि वाली महिलाएं बेहद सुंदर होती हैं. ये रोमांटिक होने के साथ-साथ मिलनसार भी होती हैं. इनको बहुत ही सुंदर लाइफ पार्टनर मिलता है.
समतल नाभि
ऐसी महिलाओं की नाक पर गुस्सा बैठा रहता है. ये बेहद ही गर्म मिजाज की होती हैं. इनको हैंडल करना आसान नहीं होता.
चौड़ी नाभि
ऐसी नाभि वाली महिलाएं बहुत ज्यादा शक करती हैं. ये इंट्रोवर्ट यानी अंतरमुखी होती हैं. इनके शक से पति कई बार परेशान हो जाते हैं.
गोल नाभि
गोल नाभि वाली महिलाएं बहुत आशावादी और दयालु किस्म की होती हैं. इनकी मैरिड लाइफ बहुत सुखमय बीतती है.
सर्दियों में दिनभर चेहरे को खूबसूरत और खिला-खिला बनाए रखने के लिए अपनाए ये तरीके
ऊपरी नाभि
कुछ महिलाओं की नाभि ऊपर की तरफ बड़ी होती है. ये महिलाएं बहुत मिलनसार और हंसमुख होती हैं.
बड़ी और उभरी नाभि
सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक, ऐसी महिलाएं स्वभाव से जिद्दी होती हैं.
उथली नाभि
जिन महिलाओं की नाभि उथली होती है, वे चिड़चिड़े मिजाज की होती हैं और हर काम बीच में अधूरा ही छोड़ देती हैं.