Breaking News

दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी एक रुपये हुआ महंगा, नई दरें लागू

आम आदमी को महंगाई का झटका लगा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने कंप्रेस्ड नैचुरल गैस (सीएनजी) की कीमत में एक रुपये प्रति किलो का इजाफा किया है। नई दरें गुरुवार से लागू हो गई हैं।

इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में सीएनजी की कीमत अब 76.59 रुपये प्रति किलो हो गया है। वहीं, नोएडा में सीएनजी का भाव बढ़कर 82.20 रुपये प्रति किलो और ग्रेटर नोएडा में 81.20 रुपये प्रति किलो और गाजियाबाद में यह 81.20 रुपये प्रति किलो हो गया है। पिछले तीन हफ्ते में सीएनजी की कीमतों में दूसरी बार इजाफा किया गया है।

उल्लेखनीय है कि इस साल 2023 में सीएनजी की कीमत में चार बार वृद्धि हुई है। इससे पहले नवंबर और अगस्त में इसके दाम बढ़ाए गए थे। हालांकि, अंतिम बार जुलाई महीने में सीएनजी के दाम कम हुए थे। सीएनजी की कीमत में इजाफे से परिवहन और रोजमर्रा की चीजों का ट्रांसपोर्टेशन महंगा हो सकता है।

About News Desk (P)

Check Also

पित्रोदा के विरासत टैक्स वाले बयान पर अश्नीर ग्रोवर का तंज, बोले- चुनाव के समय अर्थहीन हो जाते हैं करदाता

भारत में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्माया हुआ है। जहां कांग्रेस नेता सैम ...