Breaking News

AFT Bar में नये पोस्ट-आफिस का लोकार्पण

सदर कैंट में स्थित AFT Bar एसोसिएशन लखनऊ में नये पोस्ट-आफिस का लोकार्पण किया गया। दरअसल एएफटी बार का न्यायिक क्षेत्राधिकार कई राज्यों तक विस्तृत हैं, जहां दूरस्थ क्षेत्रों से कार्यरत, सेवानिवृत्त, बर्खास्त, डिस्चार्ज, गुजारा-भत्ता एवं पेंशन इत्यादि न पाने वाले सैनिक एवं उनके परिवार के सदस्य न्याय पाने के लिए आते हैं।

  • इंडियन पोस्टल आर्डर, डाक टिकट, रजिस्टर्ड-डाक एवं स्पीड-पोस्ट जैसी छोटी छोटी जरूरतों के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा।

AFT Bar, शहीदों के परिवारों मिलेगा सुविधा

विजय पाण्डेय ने कहा कि निदेशक राजीव उमराव ने एएफटी बार में पोस्ट आफिस से बार के पीड़ित सैनिक परिवारों को आराम मिलेगा। यह सैनिक परिवारों के ​प्रति श्रद्धांजलि है।

  • देश की सुरक्षा के लिए बलिदान करने वाले परिवारों को अब जगह-जगह भटकने को मजबूर नहीं होना पड़ेगा।
  • उन्होंने डाक-विभाग को धन्यवाद देते हुए भविष्य में सहयोग करते रहने की उम्मीद जताई।
  • बार का एक प्रतिनिधि-मण्डल निदेशक राजीव उमराव से मिला और उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।

इसे भी पढ़ें—Lingayat: मोदी ने लन्दन में बासवन्ना की मूर्ति पर श्रद्धांजलि अर्पित की

About Samar Saleel

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...