Breaking News

टीएमयू पैरामेडिकल के आगमोत्सव में बिखरे बहुरंगी टेलेंट्स

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के पैरामेडिकल साइंसेज कॉलेज की फ्रेशर्स पार्टी-आगमोत्सव में डिग्री के समस्त कोर्सेज़ के स्टुडेंट्स ने टेलेंट्स के बहुरंग बिखेरे।

Chittorgarh Travel: वीकेंड पर चित्तौड़गढ़ की इन खूबसूरत जगहों पर घूमने का बनाएं प्लान, नजारों से खिल उठेगा दिल

बीएफएस के मनोज यादव को मिस्टर पैरामेडिकल और बीऑप्टम की हुदा सैफी को मिस पैरामेडिकल चुना गया। इससे पहले कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज के प्रिंसिपल प्रो नवनीत कुमार, एचओडी डॉ रुचिकांत आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके ऑडी में आगमोत्सव का शुभारम्भ किया। मंगलाचरण से छात्रा नंदिनी ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का श्रीगणेश किया।

फ्रेशर्स पार्टी आगमोत्सव में एचओडीज़ राकेश कुमार यादव, रवि कुमार, अमित बिष्ट, कार्यक्रम संयोजिका डॉ अर्चना जैन, फैकल्टीज़ रोशन कुमार, कंचन गुप्ता, सौम्या त्रिपाठी, अंजली रानी, साक्षी बिष्ट, बैजनाथ दास, सौरभ सिंह बिष्ट, पिनाकी अदक, शिखा पालीवाल, सौरभ दे, जूही यादव, श्रेया ठककराल, अपूर्वा सिंह, दीपक कटियार, ममता वर्मा, वर्षा राजपूत, रश्मि पांडे, डॉ आभा तिवारी, प्राची सिंह, शिवम अग्रवाल, आकाश चौहान आदि की मौजूदगी रही।

आगमोत्सव में छात्र रबजोत को मिस्टर बीऑप्टॉम, राखेकामिन को मिस बीऑप्टॉम, गगनदीप को मिस्टर बीआरआईटी, सुनाक्षी को मिस बीआरआईटी, प्रलय पाल को मिस्टर एमआरआईटी, पलक गौड़ को मिस एमआरआईटी़, हर्षित यादव को मिस्टर बीएफएस, रुचि मिश्रा को मिस बीएफएस, अमन को मिस्टर एमएफएस, अक्षिता खनाल को एमएफएस, मोo मुज़म्मिल को मिस्टर बीएमएलटी, बशरा नाज़ को मिस बीएमएलटी, हेमंत को मिस्टर एमएमएलटी, देविका को एमएमएलटी के खिताब से नवाजा गया।

एमएलटी के मयंक ने मिस्टर ईवनिंग, बीआरआईटी की सिमरन ने ईवनिंग, बीऑप्टॉम के शेख बाजी ने मिस्टर परफॉर्मर, एमएलटी की नंदिनी ने मिस परफॉर्मर के टाइटल्स अपने नाम किए। फ्रेशर्स पार्टी में टैलेंट और प्रश्नोत्तरी राउंड भी आयोजित किए गए।

बीएमएलटी विभाग के ज्योति, आयेशा, आस्था ने होंठ रसीले..नंदिनी और मीनाक्षी ने हरियाणवी मिक्सअप अंखियां तू मिला रे राजा..पर नृत्य की प्रस्तुति दी। एमएलटी के इब्राहिम ने कोई मिल गया..गीत गाकर खूब तालियां बटोरीं, जबकि आरआईटी के वन्शु ने ढोल बाजे की प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीत लिया।

इण्टरनेशनल मैथ्स टीचर्स ओलम्पियाड में सीएमएस शिक्षिका का उत्कृष्ट प्रदर्शन

आरआईटी के वैष्णवी और उन्नति के ओह रंगरेज़ डांस की प्रस्तुति से सभी को मोहित कर लिया। ऑप्टोमेट्री की शगुफी का कुड़ी गुजरात दी…, अंशिका ने नैना ने..और शांतनु ग्रुप ने अपने नृत्य से मंत्रमुग्ध कर दिया। ऑप्टोमेट्री के शेखबाजी के सोलो डांस ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

About reporter

Check Also

सीएमएस छात्रों को मिला फेस पेन्टिंग प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल स्टेशन रोड कैम्पस के कक्षा-8 के दो प्रतिभाशाली छात्रों शिवा यादव ...