Breaking News

संवाद से समाधान की चौपाल


लखनऊ। गोमतीनगर जन कल्याण महासमिति व अमर उजाला द्वारा पुलिस की चौपाल विवेक खंड पार्क में आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधिकारी नवीन अरोरा,संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था, डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन, एडीसीपी पूर्वी सैयद कासिम, डीसीपी महिला अपराध नियंत्रण सुरक्षा प्रकोष्ठ रिचिता चौधरी मिशन शक्ति के अन्तर्गत निवासियों के विभिन्न समस्याओं पर सुनवाई और कार्यवाही हेतु उपस्थित रहे।

इसके अलावा महासमिति के अध्यक्ष डॉ. बीएन सिंह, महासचिव डॉ. राघवेंद्र शुक्ला, रूप कुमार शर्मा, नंदनी मिश्रा सहित समस्त प्रबंध कार्यपालिका सलाहकार समिति सदस्य, वार्ड खण्ड प्रभारी, उप खण्ड समितियों के अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष व अन्य नागरिक व आदर्श मार्केट के व्यापारी उपस्थित रहे। संवाद का संचालन डॉ. राघवेंद्र शुक्ला ने किए।

इस संवाद के माध्यम से अनेक समस्याओं को उजागर किया गया। इसमें पार्क और गुमटी में मदिरा सेवन, अतिक्रमण सड़कों का जमीनों का, अपराध रोकने के लिए कड़े कदम,डी जे म्यूजिक पर मानक के अनुसार पालन, चौराहों पर अतिक्रमण, महिलाओं से चेन छीन कर भागना आदि शामिल थी। जिस पर अधिकारियों ने त्वरित कारवाई करने का आश्वासन दिया। कहा कि इसके परिणाम दो तीन दिन में दिखने लगेंगे।

About Samar Saleel

Check Also

डॉक्टर नहीं लिख रहे दवाएं…हाथरस में दम तोड़ रहे जन औषधि केंद्र, नौ हुए बंद…

हाथरस:  मरीजों को सस्ती दवाएं मिल सकें इसके लिए जनऔषधि केंद्र खोले गए थे। हाथरस ...