Breaking News

सोशल वेलफेयर कमेटी ने गांव-गांव चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

फफूंद/औरैया। रविवार को विकास खंड भाग्यनगर के दर्जनों गांव में पहुंच कर सोशल वेलफेयर कमेटी ने मतदाताओं को पत्रक बांट कर सही मतदान करने के लिए जागरूक किया रविवार को प्रदेश की सामाजिक सामाजिक संस्था सोशल वेलफेयर कमेटी द्वारा लगातार 28 बें दिन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया।

रविवार को प्रदेश अध्यक्ष आसिफ़ सिद्दीकी के नेतृत्व में जनपद के ब्लाक भाग्यनगर के करही, जैतपुर, साहब नगर (डेरा) कोठीपुर, आदि गाँव में लोगो को घर घर जाकर पत्रक बांटे व मतदान करके सही चुनाव करने के लिए जागरूक किया। और कहा आप लगातार 70 वर्षों से अपने वोट का प्रयोग करते आए हैं, बावजूद इसके आपको कुछ भी हासिल नहीं हुआ।

अभी वक्त है सही जनप्रतिनिधि चुनने का आपके एक वोट से लोग चुनाव जीत भी सकते है। इसलिए चुनाव में ऐसे लोगों को अपना मत दें, जो आपके गांव व क्षेत्र का भरपूर विकास करा सके और आपके सुख दुख में आपके साथ खड़ा हो सके और आपकी उम्मीदों पर खरा उतर सके।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष आसिफ सिद्दीकी, प्रदेश उपाध्यक्ष अफ़ज़ल खान, प्रदेश मीडिया प्रभारी अखिलेश कुमार पाल, ब्लाक सचिव राम किशोर कठेरिया, मनोज कुमार, मो. जावेद, औरैया जिलाध्यक्ष मो. शारिक, राकेश पाल, इसरार खान, शब्बू अली, हाशिम अली, राजकुमार, जगन नारायण, रविंद्र कुमार, महाराज सिंह, योगेंद्र प्रताप, यशपाल सिंह, महावीर सिंह, कप्तान सिंह, मलखान सिंह, दिनेश नायक आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने बैठक कर बनाई रणनीति, बोले- समाज के हर वर्ग की लड़ाई लड़ रही पार्टी

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में मंगलवार को करहल विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर ...