लखनऊ। जनपद झांसी में पुलिस की बर्बर पिटाई से एक छोटी सी दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करने वाले गरीब सुनील साहू की मृत्यु हो जाने पर मृतक सुनील साहू के पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने एवं दोषी पुलिसकर्मियों के विरूद्ध कांग्रेस कमेटी ने कार्यवाही किये जाने की मांग की।
कांग्रेस कमेटी द्वारा सीबीसीआईडी से जाँच की मांग
पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, झांसी शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन आदि लगभग 300 महिलाओं-पुरूषों के विरूद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किये जाने के विरोध में बृहस्पतिवार को उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल राजभवन गया और महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर सम्पूर्ण प्रकरण की सीबीसीआईडी से जांच कराये जाने, दोषी पुलिसकर्मियों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही किये जाने एवं मृतक के पीडि़त परिवार को 20लाख रूपये आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने की मांग की।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से विधायक आराधना मिश्रा, विधायक नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व मंत्री राजबहादुर, पूर्व विधायक सतीश अजमानी, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष डा0 आर0पी0 त्रिपाठी, महामंत्री हनुमान त्रिपाठी, मीडिया विभाग के विशेष आमंत्रित सदस्य वीरेन्द्र मदान, विधि विभाग के चेयरमैन गंगा सिंह एडवोकेट, मीडिया विभाग के कोआर्डिनेटर राजीव बख्शी, मीडिया विभाग के सदस्य अशोक सिंह एवं डॉ0 उमाशंकर पाण्डेय शामिल रहे।