Breaking News

टूण्डला में दौड़ से बाहर हुयी कांग्रेस, पर्चा हुआ निरस्त

फिरोजाबाद की टूण्डला विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी स्नेह लता बबली व अन्य तीन निर्दलीय प्रत्यशियों का आज पर्चा निरस्त हुआ है। टूण्डला उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने बताया प्रत्याशियों द्वारा किए गए नामांकन प्रपत्र कि आज स्कूटनी कराई गई थी। जिसमें 4 प्रत्याशियों के पर्चे निरस्त किए गए हैं।

जिसमें कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी स्नेह लता बबलीसहित 3 निर्दलीय प्रत्याशी दीप कुमार,कमल किशोर और अवधेश बाबू के नामांकन निरस्त किए गए हैं। इनके एफिडेविट इनकंप्लीट थे और पूरे कॉलम भी नहीं भरे गए थे।इस कारण इन सभी प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त किये गए हैं।

रिपोर्ट-मयंक शर्मा

About Samar Saleel

Check Also

ताइक्वाण्डो में सीएमएस छात्रा ने जीता गोल्ड मेडल

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस की कक्षा-8 की छात्रा प्रज्ञा सिंह ने राज्य ...