Breaking News

योगी सरकार के बजट से अवाम को निराशा, घोषणाएं हवा-हवाई : अंशू अवस्थी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस (Congress) ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) के बजट (Budge) को आम जनता को गुमराह व निराश करने वाला करार दिया है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी (Anshu Awasthi) ने बजट पर प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए कहा कि योगी सरकार प्रदेश वासियों को सिर्फ हवाई सपने (Airy Dreams) दिखा रही है। गुरुवार को प्रदेश के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में बजट पेश किय और इसे अब तक का सबसे बड़ा बजट बताया।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बजट पर प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार द्वारा पेश बजट से युवाओं, किसानों, महिलाओं व आम आदमी को निराशा हुई है। योगी सरकार ने बजट को इवेंट बना दिया है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि इच्छाशक्ति से कमजोर सरकार, जब बजट को ज़मीन पर खर्च ही नही कर पा रही तो , बजट का आकार और संख्या बढ़ाने का दिखावा और नाटक क्यों किया जा रहा?

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि अस्पतालों में बेड नहीं है, दवाई नहीं है , स्कूलों में शिक्षकों व कर्मचारियों की कमी है। प्रदेश का विकास सफर कर रहा है और सरकार बजट का आकार बढ़ाने में लगी है। अंशु अवस्थी ने कहा कि योगी सरकार द्वारा पेश बजट से किसानों, युवाओं, महिलाओं, आम आदमी, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, शिक्षामित्र, अनुदेशकों, और आउट सोर्सिंग कमचारियों सहित सभी वर्ग को निराशाहुई है। सरकार को पिछला बजट खर्च न कर पाने के लिए प्रदेशवासियों से माफी मांगनी चाहिए।

नये विजन के साथ विकास की अवधारणा को सम्बल प्रदान करेगा केन्द्रीय बजट- संजय राय

About reporter

Check Also

अंटार्कटिका पृथ्वी का सबसे बड़ा महाद्वीपः प्रो जसंवत सिंह

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के बायोकेमेस्ट्री विभाग में पीएम उषा ...