Breaking News

भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है Realme का यह दमदार स्मार्टफोन, जानें फीचर्स-कीमत

बड़ी टेक कंपनियों में गिने जाने वाली कंपनी जल्द ही अपने नये सीरीज Realme Q2 को भारतीय बाजार में उतार सकती है। हालांकि कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर इसके लॉन्चिंग डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन कंपनी ने इस फोन को कथित रूप से ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। जिससे माना जा रहा है कि जल्द ही इसे भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि इससे पहले Realme Q2 को Realme Q2 Pro और Realme Q2i के दो मॉडल के रुप में लॉन्च किया जा चुका है। साथ ही यूके में भी इस फोन को Realme 7 5G के रुप में लॉन्च किया जा चुका है।

जाने माने टिप्सटर मुकुल शर्मा ने ट्विटर पर BIS लिस्टिंग की कुछ तस्वीरें साझा की है, जिसमें Realme का नया फोन मॉडल नंबर RMX2117 के साथ लिस्ट है। कहा जा रहा है कि यह मॉडल नंबर Realme Q2 असोसिएटिड है।

टिप्सटर के मुताबिक रियलमी के इस नए स्मार्टफोन Realme Q2 को जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है।

– Realme Q2 के स्पेसिफिकेशन्स

Realme Q2 Android 10 पर आधारित Realme UI पर काम करता है। साथ ही इसके कैमरे की बात बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें F/1.8 लेंस के साथ 48MP का प्राइमरी सेंसर, F/2.3 लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और F/2.4 मैक्रो लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। इसके साथ ही विडियो कॉल और सेल्फी के लिए F/2.8 अपर्चर वाले 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

इस स्मार्टफोन में 120 इंच रिफ्रेश रेट और 90.7 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ 6.5 इंच का फुल एचडी +(1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले देखने को मिल जाता है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 800यू प्रोसेसर पर काम करता है, जिसमें एआरएम जी7 एमसी3 जीपीयू शामिल है।

Realme Q2 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिससे माइक्रोएसडी कार्ड के मदद से बढ़ाया भी जा सकता है। साथ ही इसमें डुअल-सिम (नैनो) की सुविधा मिल जाती है। इस स्मार्टफोन में 30 वाट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैट्री दी गई है। फोन के डायमेंशन 162.2×75.1×9.1 एमएम और वज़न 194 ग्राम है।

– Realme Q2 की कीमत

इस सीरीज के 4जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले फोन को की कीमत 1,299 चीनी युआन (लगभग 14,600 रुपये) है, वहीं 6 जीबी + 128 जीबी मॉडल की कीमत 1,399 चीनी युआन (लगभग 15,800 रुपये) है। इस स्मार्टफोन को दो कलर ब्लू और सिल्वर विकल्पों में पेश किया गया है। फिलहाल इस फोन के भारत में कीतनी कीमत होगी इसकी अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

About Ankit Singh

Check Also

रेल मंत्रालय को नहीं पता वंदे भारत ट्रेनों से कितना राजस्व आया, RTI के तहत सवाल का मिला यह जवाब

रेल मंत्रालय वंदे भारत ट्रेनों के राजस्व सृजन का अलग से कोई रिकॉर्ड नहीं रखता ...