Breaking News

कुन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश: विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान और लांस नायक बी साई तेजा को सैनिकों ने दी आखरी विदाई

तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी के साथ 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। हादसा इतना भयानक था कि कई सैन्य अधिकारियों के अवशेष को पहचानने में भी दिक्कत आ रही थी।

वहीं इन सब के बीच विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान और लांस नायक बी साई तेजा का पार्थिव शरीर उनके आवास पर पहुंच गया है। पार्थिव शरीर के पहुंचते ही लोगों ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए।

कुन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले भारत के पहले सीडीएस बिपिन रावत और मधुलिका रावत की बेटियां कृतिका और तारिणी ने उत्तराखंड के हरिद्वार में अपने माता-पिता की अस्थियां विसर्जित कीं।

तमिलनाडु के कुन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले लांस नायक बी साई तेजा का पार्थिव शरीर बेंगलुरु के येलहंका एयर फ़ोर्स बेस पर पहुंच गया है। यहां वायुसेना के सैन्य अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

About News Room lko

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...