उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में अब तक राज्य पुलिस के 13 जवानों की मौत हुई है.
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कोविड प्रकोप के बीच इन चिकित्सकों के मिलने से राज्य की स्वास्थ्य सेवाएं और सुदृढ़ होंगी. उन्होंने फिर दोहराया कि राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार विस्तार प्रदान किया जा रहा है .
महामारी से निपटने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह तत्पर है. मुख्यमंत्री ने यहां निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक भी की और कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सरकारी और निजी सभी उपलब्ध संसाधनों का अनुकूलतम उपयोग जरूरी है.
अब तक प्रदेश में कुल 6909 लोग महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 5277 हैं जबकि 318235 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं.