Breaking News

देश में 55 हजार के करीब पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, अब तक 86,752 लोगों की मौत

 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में के दौरान देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 88,961 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद   देश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 54,87,580 पर पहुंच गया है. फिलहाल देश में 10,03,299 एक्टिव मामले हैं.

वहीं आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 93,956 लोग कोरोना वायरस से स्वस्थ हुए हैं. वहीं अब तक देश में 43,96,399 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. देश में कोरोना वायरस से स्वस्थ होने वालों की बढ़ती संख्या के बाद रकवरी रेट 80.11 प्रतिशत हो गया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण से 1133 लोगों मौत हुई है और देश में अब तक 86,752 लोगों की मौत हो चुकी है.

आईसीएमआर के अनुसार रविवार को देशभर में रिकॉर्ड 7.31 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं और कुल कोरोना वायरस टेस्टिंग का आंकड़ा अब बढ़कर 6.43 करोड़ को पार कर चुका है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘महाराष्ट्र की जनता ने कांग्रेस को खारिज किया’, भाजपा अध्यक्ष ने नाना पटोले की जीत पर कसा तंज

मुंबई। महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने अपने एक बयान में कहा है कि ...