औरैया/बिधूना। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में 16 विद्यालयों के उत्तीर्ण हुए 13 सौ छात्र-छात्राओं को बुधवार को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। उक्त परीक्षा प्रति वर्ष आयोजित की जाती है। इस सत्र में नवम्बर माह में परीक्षा का आयोजन हुआ था।
इस मौके पर परीक्षा के जनपद समन्वयक मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा 1993 से लगातार किया जा रहा है। उन्होने बताया कि इस परीक्षा का आयोजन जनपद औरैया में पहली बार किया गया है। जिसमें जनपद के 33 विद्यालयों के 3670 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में प्रतिभाग किया था। परीक्षा परिणाम आने पर परीक्षा में 3140 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुई।
वितरण हुए प्रमाण पत्र- बताया कि परीक्षा परिणाम आने के बाद आज कस्बा बिधूना के 16 विद्यालयों में 1300 छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरण किए गए है। इस मौके पर जिला संरक्षक नाहर सिंह तोमर ने सभी छात्र/छात्राओं व सभी विद्यालय परिवार के सदस्यों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
श्री गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कालेज बिधूना के पूर्व प्रधानाचार्य एवं भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला सलाहकार राम अवतार ओझा ने छात्रों से और अधिक मेहनत कर राज्य में प्रथम स्थान लाने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही अभिभावकों से आग्रह किया की प्रति वर्ष आयोजित होने वाली इस परीक्षा में अपने बच्चों को अवश्य सम्मलित कराएं। उन्होंने सभी गायत्री परिवार परजनो ने विद्यालयों के परिजनों का आभार व्यक्त किया।
ये लोग रहे मौजूद- प्रमाण पत्र वितरण के दौरान जनपद परीक्षा समन्वयक मनोज कुमार श्रीवास्तव, जनपद परीक्षा संयोजक गिरीश कुमार त्रिपाठी, परीक्षा प्रभारी बिधूना ब्लाॅक जय सिंह सेंगर, परीक्षा नियंत्रक शशिप्रभा द्विवेदी, के पी सिंह सेंगर, कोष व्यवस्था परीक्षा विभाग संजीव श्रीवास्तव, लेखा सहायक ईश्वर चंद्र वर्मा, अरविंद सिंह वैस, लेखा विभाग प्रमुख जगदीश सिंह चौहान पूर्व प्रधानाचार्य, ममता सक्सेना, कार्यालय प्रमुख रमा सेंगर, जांचकर्ता अवनेश चौहान मौजूद रहे।
रिपोर्ट – राहुल तिवारी/संदीप राठौर चुनमुन