देश में कोरोना वायरस का संक्रमण बेहद तेजी से फैल रहा है. केन्द्रीय स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के रिकार्ड 38902 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 10,77,618 हो गया है.
आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में कोरोना वायरस की वजह से 545 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि अबतक देश में 26818 लोगों ने कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा दी है.
हालांकि राहत की बात है कि देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है और कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 63 प्रतिशत के करीब बना हुआ है. पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस से 23672 लोग ठीक हुए हैं और अबतक इस वायरस से देश में 677422 लोग ठीक हो चुके हैं.
देश में कोरोना मरीजों की पहचान के लिए लगातार टेस्टिंग की जा रही है और रोजाना लाखों टेस्ट किए जा रहे हैं. शनिवार को देशभर में 3.58 लाख से ज्यादा टेस्ट हुए हैं और लगातार दूसरे दिन 3.5 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार अब तक देश में कुल 1.37 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं.