आगरा-लखनऊ एक्प्रेसवे पर रविवार की सुबह भीषण हादसा हो गया है. आगरा-लखनऊ एक्प्रेस-वे पर सौरिख के पास एक बस कार से टकरा कर पलट गयी है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में बस चालक समेत सवार पांच लोगों की मौत हो गयी है, जबकि दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हैं.
घटना की जानकारी लगते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सौरिख और सैफई के अस्पताल भेजा गया है. पहुंचाया. जानकारी के अनुसार आगरा-लखनऊ एक्प्रेस-वे पर रविवार की सुबह एक निजी बस खड़ी कार से टकराने के बाद सड़क से नीचे जा गिरी.
बताया जा रहा है कि बिहार के मधुबनी से एक स्लीपर बस कई लोगों को लेकर दिल्ली जा रही थी. आगरा-लखनऊ एक्प्रेस-वे पर निजी बस आगे खड़ी कार से टकरा गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस और कार दोनों ही एक्सप्रेस वे से करीब बीस फीट नीचे तेज रफ्तार के साथ जा गिरी.