Breaking News

औरैया में 154 ने जीती कोरोना जंग, 11 नये मरीज

औरैया। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कुंद पड़ती जा रही है। जिसके चलते गुरुवार को जिले में मात्र 11 नये मरीज मिले वहीं 154 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य भी हुए हैं, जबकि दो मरीज की मृत्यु हो जाने से मृतकों की संख्या 166 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से आज मिली जानकारी के अनुसार लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराये जाने एवं गांवों में निगरानी समितियों की सक्रियता एवं सेनेटाइजेशन के चलते जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़  गयी है। बताया कि जिले में आज मात्र 11 नये मरीज मिले हैं जबकि 154 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक भी हुए हैं जोकि पिछले 10 दिनों से होम आइसोलेशन में थे। जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 415 रह गई है। बताया कि आज जिले में ढिकियापुर सहार व बिधूना निवासी दो मरीज की मृत्यु हो जाने से मृतकों की संख्या 166 हो गयी है। जबकि जिले में अब तक मिले कुल 10114 मरीजों में 9533 ठीक हो चुके हैं।

बताया कि आज 2313 लोगों के सैम्पल लिए गए, जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 362007 सैम्पल लिए जा चुके हैं। जबकि आज चार नया हॉटस्पॉट एरिया चयनित किया गया, जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 1371 हॉटस्पॉट बनाये जा चुके हैं, जबकि आज 19 एरिया विलोपित भी हुए ऊं जिन्हें मिलाकर अब तक 1240 एरिया विलोपित किए जा चुके हैं, वर्तमान में 131 हॉटस्पॉट एरिया एक्टिव हैं। वहीं आज निगरानी समितियों द्वारा जिले के 391 गांवों का भ्रमण किया गया और लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय बताने व वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ 1354 मेडीकल किट वितरित की गई हैं।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

इटावा से भाजपा सांसद व प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया के पक्ष में मुख्यमंत्री ने की जनसभा

• कल्याण सिंह के लिए संवेदना के शब्द नहीं निकले और माफिया के घर फातिहा ...