Breaking News

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या हुई 68 लाख के पार

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 68 लाख के पार पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 78 हजार 524 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 68, 35, 656 पर पहुंच गई है. वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटे में 971 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,05,526 तक पहुंच गई है.

गुरुवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 9,02,425 एक्टिव मरीज हैं. राहत भरी खबर यह है कि कोरोना के 58,27,705 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. देश का रिकवरी रेट बढ़कर 85.25 प्रतिशत हो गया है.

24 घंटे में किए गए 11 लाख से अधिक टेस्ट:

कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इसकी जांच की संख्या भी बढ़ा दी गई है. देश में पिछले 24 घंटे में 11,94,321 सैंपल की जांच की गई. इसके साथ ही देश में अबतक 8,34,65,975 सैंपल की जांच की जा चुकी है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

केरल में चुनावी सभा में पहुंचे अमित शाह, बोले- पीएफआई से मदद लेती है कम्युनिस्ट पार्टी और कांग्रेस

अमित शाह ने केरल में एक चुनावी रैली में कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी पर निशाना ...