औरैया। बिधूना तहसील में वकील व लेखपाल के कोरोना पॉजीटिव निकलने के बाद उपजिलाधिकारी राशिद अली ने तहसील परिसर में कैंप लगवाकर सभी की जाँच करवाई।
उपजिलाधिकारी राशिद अली ने बताया कि तहसील परिसर में डॉक्टरों की टीम बुलाकर कोरोना से बचाव के दृष्टिगत तहसील में काम करने वाले लेखपाल, कानूनगो व वकीलों की जांच कराई गयी। जिसमें एक मुंशी में एंटीजन टैस्ट में लक्षण पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने आज जारी संक्रमितों की सूची में उसे शामिल भी नहीं किया है।
जाँच टीम में एरवाकटरा के अधीक्षक डॉ. एसपी सिंह चौहान, डॉक्टर महावीर, डॉक्टर प्राची, डॉक्टर शैलेन्द्र, फार्मासिस्ट अवनीश, देवकीनंदन, अतीक अहमद, फैजल खां, विमल कुमार, बिधूना से मनीष त्रिपाठी आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर