Breaking News

Budget Travel India: IRCTC के इस टूर पैकेज से बजट में करें यात्रा, मिल रही हैं ये शानदार सुविधाएं

साल का दूसरा महीना फरवरी की शुरूआत हो गई है। अभी कई लोग ऐसे होंगे, जो नए साल पर कहीं घूमने नहीं गए हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं, तो आप टूर पैकेज के जरिए यात्रा कर सकते हैं। इस तरह से आपको दूसरे शहरों में घूमने की अच्छी लोकेशन, होटल और ट्रेन टिकट आदि की भी चिंता नहीं करनी होगी। क्योंकि IRCTC आपके लिए टूर पैकेज लेकर आया है। ऐसे में आप इन टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में अच्छे से पढ़कर टिकट बुक कर सकते हैं। आपको जो भी लोकेशन पसंद हो और आप जहां भी घूमने जाना चाहते हैं, वहां के लिए टूर पैकेज बुक कर सकते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको फरवरी महीने में 30 हजार के अंदर वाले टूर पैकेज के बारे में बताने जा रहे हैं।

शनि शिंगणापुर/शिर्डी

बता दें कि 04 फरवरी से इस टूर पैकेज की शुरुआत गूटी/गुंतकल जंक्शन/कनकपुरा/निजामाबाद/रायगढ़/सिकंदराबाद/तिरुपति से होगी।

इस टूर पैकेज की यात्रा ट्रेन से कराई जाएगी और घूमने के लिए बस की सुविधा मिलेगी।

यह टूर पैकेज 2 रात और 3 दिन का है।

अकेले यात्रा करने के लिए इस टूर पैकेज के लिए आपको 8,990 रुपए देने होंगे।

वहीं 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 8,360 रुपए है।

बच्चों के लिए टूर पैकेज की फीस 7180 रुपए है।

आप यह यात्रा 20 हजार रुपए के अंदर कर सकते हैं।

आप भारतीय रेल की ऑफिशियल वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं।

अयोध्या टूर पैकेज

अयोध्या टूर पैकेज की शुरूआत 06 फरवरी से ऋषिकेश से हो रही है।

इस पैकेज में ट्रेन से यात्रा कराई जाएगी और घूमने के लिए आपको बस की सुविधा मिलेगा।

यह टूर पैकेज 3 रात और 4 दिन का है।

अगर आप इस टूर पर अकेले जाने का प्लान कर रहे हैं, तो आपको इसके लिए 13,880 रुपए चुकाने होंगे।

वहीं अगर आप 2 लोग यात्रा कर रहे हैं, तो आपको प्रति व्यक्ति 9,950 रुपए देना होगा।

अगर आप 3 लोगों के साथ यात्रा कर रहे हैं, तो आपको प्रति व्यक्ति 8,850 रुपए देना होगा।

बच्चे के लिए इस टूर पैकेज की फीस 7,890 रुपए है।

आप सिर्फ 20 हजार रुपए के अंदर इस टूर पैकेज का आनंद ले सकते हैं।

IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं के बाद ही टिकट बुक करें।

Low Blood Pressure के मरीजों के लिए ये एक्सरसाइज किसी चमत्कार से कम नहीं, दिलाएगी राहत और ऊर्जा

धर्मस्थल/मैंगलोर/श्रृंगेरी/उडुपी टूर पैकेज

इस टूर पैकेज की शुरूआत 04 फरवरी से हैदराबाद से हो रही है।

इस पैकेज में ट्रेन से यात्रा कराई जाएगी और घूमने के लिए बस की सुविधा उपलब्ध होगी।

यह टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन की है।

अगर आप 2 लोगों के साथ यात्रा करते हैं, तो प्रति व्यक्ति फीस 19,190 रुपए है।

वहीं 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर आपको प्रति व्यक्ति 17,110 रुपए देने होंगे।

इसके अलावा बच्चे के लिए पैकेज फीस 11430 रुपए है।

About reporter

Check Also

कर्नाटक की 14 साल की तैराक देसिंघु ने नेशनल गेम्स में नया रिकॉर्ड बनाकर किया शानदार प्रदर्शन, दबदबा कायम रखा

कर्नाटक के तैराक श्रीहरि नटराज और धीनिधि देसिंघु ने 38वें नेशनल गेम्स में 3 फरवरी ...